सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ताज़ीम के लिए खड़े होने के शरई अहकाम

ro   

जहां तक ​​किसी के लिए खड़े होने का सवाल है तो ये दो हिसो में तकसीम किया जाएगा:

१. किसी को खुशामदीद करने के लिए खड़े हो जाना

२. किसी की ताज़ीम के लिए खड़े हो जाना

किसी को खुशामदीद करने के लिए खड़े हो जाना:

क्या अमल की इजाज़त है बल्की ये सुन्नत है। सुनन तिर्मिधि, वॉल्यूम। १, किताब ४६, हदीस ३८७२ में है कि रसूल अल्लाह फातिमा र.अ. के लिए खड़े होते थे और फातिमा र.अ. रसूलअल्लाह के लिए खादी होती थी।

तिर्मिधि का स्रोत: http://sunnah.com/urn/637600

और एक हदीस है सही अल बुखारी हदीस ३०४३ में जिसका लिखा है कि साद र.अ.जब फैसला करने आए थे बानी कुरैज़ा के काबिले पर तब रसूलल्लाह ने हुक्म दिया साहबाओ को उनके लिए खड़े होने के लिए।

सहीह अल बुखारी का स्रोत:http://sunnah.com/buhari/56/249

और सही अल बुखारी में एक और हद है जो कहती है कि तल्हा र.अ. ने खड़े हो कर दूसरे सहाबा कब इब्न मलिक र.अ. से हाथ मिलाया, जब उन्हें अल्लाह से तौबा की थी और अल्लाह ने उनकी तौबा कुबूल की थी।

साहिह अल-बुखारी ४४१८

साहिह अल बुखारी का स्रोत: http://sunnah.com/buhari/64/440

याहा ये पता चलता है कि एक सहाबा दूसरे सहाबा के लिए खड़े होते हैं रसूलअल्लाह की मौजुदगी में इसे हम ये पता चला कि किसी को खुश-अमदीद करने के लिए या किसी से हाथ मिलाने के लिए अगर आप खड़े होते हैं तो ये अच्छे आदाब मेरे है और ये सुन्नत भी है.

लेकिन साथ-साथ दूसरी हदीस भी है जो कहती है कि किसी की इज्जत के लिए खड़े होना गलत है। अगर एपी पढ़ेंगे सुनन अबू दाउद, किताबुल अदब हदीस ५२११, ये कहती है की:

अबू उमामा रिवायत करते हैं कि रसूल अल्लाह स.अ.व. लकड़ी से टेक लगाते हुए हम लोगो के पास ऐ। हम उनकी इज्जत के लिए खड़े हो गए। रसूलअल्लाह ने कहा: किसी की इज्जत के लिए खड़े मत हो जैसा कि विदेशी (विदेशी) करते हैं।

सुनन अबी दाऊद ५२११.

सुनन अबू दाउद का स्रोत: http://sunnah.com/abudawud/43/458

और दूसरी हदीस कहती है:

अनस र.अ. रिवायत करते हैं कि हम लोगों के लिए रसूलअल्लाह से ज़्यादा अज़ीज़ कोई नहीं था। (और उन्हें कहा) और वो (सहाबा) रसूलअल्लाह को देख कर कभी खड़े नहीं होते क्योंकि वो जानते थे कि रसूलअल्लाह को ये पसंद नहीं था।

जामी` एट-तिर्मिधि वॉल्यूम। १, पुस्तक ४१, हदीस २७५४।

सुनन तिर्मिज़ी का स्रोत: http://sunnah.com/urn/629720

तो, सारी रिवायतों से पता चलता है कि कभी ये अमल जायज़ है कभी ये सुन्नत है कभी ये मकरूह है और कभी ये हराम है। और जब इस मुआमले में शेख इब्न बाज़ र.अ. से पूछा गया था तो अनहोन इस अमल को तीन(३) इस्सो मैंने तकसीम किया और वो फरमाते हैं:

१. जब कोई शक्स बैठा हुआ होता है और वो किसी इंसान के लिए खड़ा होता है उसको इज्जत देने के लिए जैसे फारसी लोग इज्जत देते हैं अपने इमाम को, जैसा कि रसूलअल्लाह ने जिक्र किया है। ये जायज नहीं है और इसी वजह से रसूलअल्लाह ने लोगों से मुलाकात को कहा जब रसूलअल्लाह ने बैथ कर नमाज पढ़ी।

अनहोन अनलोगो से बैठने को और बैठ कर नमाज पढ़ने को कहा, जब अनलोग खड़े हुए तो रसूलअल्लाह ने कहा। “तुमने तकरीबन उसी तरह मेरी ताज़ीम की जिस तरह फ़ारसी अपने इमामो की ताज़ीम करते थे।”

२. जब कोई शक्स खड़ा हो किसी के आने या जाने के लिए बिना उसको सलाम किए या उससे हाथ मिलाए, सिर्फ उसकी ताज़ीम के लिए। ये कमस्कम मकरूह है. सहाबा रसूल अल्लाह के लिए उनके आने पर खड़े नहीं होते क्योंकि अनलोगो को पता था कि ये अमल रसूल अल्लाह को ना-पसंद था।

३. जब कोई शक्स किसी शक्स के लिए खड़ा होता है जो अंदर आया हो उससे हाथ मिलाने के लिए या उसे बैठने की जगह देने के लिए वगैरा। तो इस अमल में कोई हर्ज नहीं है बाल्की ये सुन्नत है जैसा कि ऊपर ज़िक्र किया गया है।

किताब मजमू' फतावा वा मकालात मुतनव्वियाह ली समाहत अल-शेख अल-अल्लामा अब्द अल-अजीज इब्न अब्द-अल्लाह इब्न बाज़ (अल्लाह उस पर रहम करे), खंड। ४, पृ. ३९४.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तयम्मुम करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

  ro    पानी ना मिलने की सूरत में (या दूसरे हालात जिसकी शरीयत ने इजाज़त दी हो) पाक मिट्टी को वुज़ू या ग़ुस्ल की नियत करके अपने हाथों और मुँह पर मलना तय्यमुम कहालता है। इसका तरीका ये है: 1. तयम्मुम की नियत करते हुए बिस्मिल्लाह कह कर अपने दोनों हाथ एक बार ज़मीन पर रखे। 2. फिर दाए हथेली का ऊपर वाला हिसा बाए हथेली पर फेर। 3. फिर से हथेलियाँ का ऊपर वाला हिस्सा दाएँ हथेलियाँ पर फेर। 4. फिर अपने दोनो हाथ चेहरे पर फेरे। आपकी तयम्मुम मुकम्मल हुई (इसके बाद वुज़ू के बाद पढ़ी जाने वाली दुआ पढ़ें।) •٠•●●•٠•

नमाज़ ए वित्र की दुआ ए क़ुनूत में हाथ उठ जाए या नहीं?

ro    नमाज़ ए वित्र की दुआ ए क़ुनूत में हाथ उठे के बारे में कोई मार्फ़ू रिवायत नहीं है लेकिन हदीस के किताबों में बाज़ सहाबा ए करम र.अ. के आसार मिलते हैं. इस्लामी शरीयत में जब कोई बात रसूलुल्लाह से ना मिले और सहाबा से वो अमल मिल जाए बिना किसी दूसरे सहाबा का एतराज़ किया तो हमें अमल को अपने में कोई हर्ज नहीं। लेकिन बेहतर यहीं होगा कि हाथ बंद के दुआ ए क़ुनूत पढ़ी जाए क्योंकि हाथ उठाने की कोई मार्फू हदीस नहीं है। इस्के मुतल्लिक शेख जुबैर अली ज़ई का रिसाला अल हदीस जो कि रजब १४३० हिजरी को शाया हुआ था उस रिसाले के सफा नं. १२ पर एक सवाल किया गया था कि, नमाज़ ए वित्र में रुकू से क़ब्ल हाथ उठे बिना क़ुनूत पढ़ने की क्या दलील है? जिसके जवाब में शेख जुबैर अली ज़ई ने फरमाया था, 'नमाज़ ए वित्र में रुकू से पहले क़ुनूत पढ़ने का ज़िक्र सुनन दरकुटनी (२/३२, हदीस- १६४४,वा सनद हसन) और सुनन नसाई (१,२४८ हदीस- १७००) में है। देखिये मेरी किताब हिदायतुल मुस्लिमीन (हदीस- २८ फैदा- ३)। क़ुनूत ए वित्र में हाथ उठना किसी सरीह मारफू हदीस से साबित नहीं है।' मालूम हुआ कि नमाज़ ए वित्र में रुकू से पहले हाथ उठे बिना...

काबा/किबला के तरफ पैर करने के अहकाम

ro    अल्लाह ﷻ कुरान में फरमाते है: ..और हमने ये किताब नाज़िल फ़रमाई है जिसमें हर चीज़ का शफ़ी बियान है और हिदायत और रहमत और ख़ुशख़बरी है मुसलमानों के लिए। (अल इसरा:८९) ۩ रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया, "सबसे बेहतर कलाम अल्लाह की किताब है और सबसे बेहतरे तारीख़ मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तारीख़ा है..." सहीह बुखारी, हदीस-३८२  क़ुरान और सही हदीस में कहीं भी लिखा नहीं है कि काबा की तरफ जोड़ा नहीं जाना चाहिए। अगर आप सही हदीस पढ़ेंगे तो हमें मालूम होगा कि रसूलल्लाह ﷺ के जमाने में सहाबा काबा पर चढ़ कर अज़ान देते थे। (अल-हदीस) यहां तक ​​कि सही हदीसों में अता है कि रसूलअल्लाह ﷺ ने काबा के अंदर नमाज पढ़ी। और जाहिर सी बात है कि जब काबा के अंदर आप नमाज पढ़ेंगे और जब सजदे में जाएंगे तो खुद-बखुद एपी का जोड़ा कबा के तरफ इशारा करेगा। ۩ ये रिवायत किया गया था कि इब्न उमर ने फरमाया, “रसूलुल्लाह ﷺ काबा के अंदर गए और वो बहार आने वाले थे, जब मैंने कुछ सोचा, इसलिए जल्दी आया और मैंने रसूलल्लाह ﷺ को बाहर आते देखा। मेन बिलाल र.अ. से पूछा: क्या रसूलल्लाह ने काबा के अंदर नमाज पढ़ी? अनहोने कहा 'हा, द...