सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या जमात से तरावीह पढ़ना बिद्दत ए हसना है?

ro   
अब्दुर रहमान बिन अब्दुल कारी र.अ. कहते हैं कि मैं एक बार रमादान की रात उमर र.अ. के साथ मस्जिद आया और पाया कि लोग अलग-अलग जमात में पढ़ रहे हैं। एक आदमी अकेला पढ़ रहा है और एक आदमी छोटे से जमात में उसके पीछे पढ़ रहा है। तो उमर र.अ. ने कहा कि मेरे राए में ये बेहतर होगा कि एक कारी की इमामत में सब को जमा करदु। तोह उनकहोंने सबको उबै बिन का'ब के पीछे जमा करने का अपना मन बनाया। फ़िर दूसरी रात मैंने उन के साथ फिर गया और (देखा की) लोग क़िरात करने वाले के पीछे पढ़ रहे हैं। और इसपर उमर र.अ. ने कहा, "ये एक अच्छी बिद्दत है"।साहिह अल-बुखारी, हदीस- २०१०।

हमारा जवाब:

इस हदीस में जो बिद्दत का लफ़्ज़ इस्तमाल किया है उमर र.अ. ने ये लुग्वी मान'नो में है कि शराई बिद्दत। क्यूकी उमर र.अ. और अबू बक्र र.अ. के ख़िलाफ़त में जमात से नहीं पढ़ी जाती थी तरावीह। इसलिए उन्हें कहा कि ये अच्छी बिद्दत है मतलब ये अच्छा नया काम है जो हमें वक्त नहीं हो रहा था जब तक के उमर र.अ. ने इसका हुक्म न दे दिया। और अगर अब भी समझ में न आए तो ये सोचे कि क्या ये वाकाई शराई बिद्दत थी? ये शराई बिद्दत कैसी हो सकती है जब रसूलअल्लाह ने अपनी जिंदगी में जमात से तरावीह पढ़ी थी। ये रही अहादीस:

उर्वा बिन ज़ुबैर रदी अल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि आयशा रदी अल्लाहु अन्हा ने फरमाया एक बार (रमजान की) आधी रात में रसूलल्लाह ﷺ मस्जिद में तशरीफ ले गए और वहां तरावीह की नमाज पढ़ी, सहाबा रदी अल्लाहु अन्हुमा भी आपके साथ नमाज़ में शामिल हो गएं, सुबह हुई तो उनहोंने उसका चर्चा किया फिर दूसरी रात में लोग पहले से भी ज्यादा शामिल हो गए, और आप के साथ नमाज़ पढ़ी। दूसरी सुबह को और ज़्यादा चर्चा हुई तो तीसरी रात उस्से  भी ज़्यादा लोग जमा हो गए, आप ﷺ ने (उस रात भी) नमाज पढ़ी और लोगो ने आपकी पैरवी की, छोटी रात को ये आलम था कि मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वालों के लिए जगह भी बाकी नहीं रही (मगर उस रात आप नमाज के लिए बाहर ही नहीं आए) भारी सुबह नमाज के लिए तशरीफ लाए और जब नमाज पढ़ ली तो लोगों की तरफ मुतवज्जा हो कर शहादत के बाद फरमाया अम्मा बाद तुम्हारे यहां जामा शहद का मुझे इल्म था लेकिन मुझे इसका खौफ हुआ कि ये नमाज़ तुम पर फ़र्ज़ न हो जाए और फिर तुम उसे अदा न कर सको और आप ﷺ की वफ़ात के बाद भी यहीं कैफियत राही (लोग अलग-अलग तरावीह पढ़ते रहे)।

क्या हदीस से बिल्कुल वाज़ेह हो जाता है कि ये अमल बिद्दत नहीं था क्योंकि ये पहला ही रसूल अल्लाह अपनी जिंदगी में ये अमल कर चुके थे। बिद्दत नई बात को कहते हैं जो पहले से ही किया गया है उसको दोबारा करने को नहीं।

और वो एक और बात कहते हैं कि रसूलअल्लाह ने 3 दिन पढ़ा था लेकिन उमर र.अ. ने पूरा रमज़ान, तो इसलिए ये बिद्दत हुई। इसका जवाब ये है कि अगर रसूलल्लाह ने कोई अमल कर के छोड़ दिया और फिर उसे सहाबाओं ने किया तो सुन्नत को जिंदा करना कहते हैं बिद्दत करना नहीं। बिद्दत नई चीज़ को कहते हैं दीन में जिसका वुजूद न हो पहले। और उमर र.अ. ने कोई नई चीज नहीं करी थी अनहोन रसूलअल्लाह ﷺ की सुन्नत को जिंदा किया था। इसे ये भी पता चला कि अगर कोई मुर्दा सुन्नत जिंदा करता है और उसे अच्छी बिद्दत कहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं और ये उमर आर.ए. की सुन्नत होगी. पर जिस चीज़ का वुजूद ही न हो और उसे बिद्दत ए हसना कहे तो रसूलल्लाह ﷺ ने बिद्दत की किस्मत नहीं बताई उनको साफ अल्फ़ाज़ो में कहा है कि हर बिद्दत एक गुमराह है। अब अहले बिद्दत चाहे जितनी कोशिश करले 'हर बिद्दत' का मतलब 'हर बिद्दत' ही होगा बुरी बिद्दत या अच्छी बिद्दत नहीं। और हमें भी कोई एतराज नहीं होगा अगर कोई मुर्दा सुन्नत को जिंदा करे और उसे बिद्दत ए हसना नाम देकर उस पर अमल करने लगे। तो फ़िर ये वाज़ेह हो गया कि उमर र.अ. ने जो इसे बिद्दत ए हसाना कहा है वो एक मुर्दा सुन्नत को जिंदा कर के कहा है ना कि दीन में नया तारिका इजाद कर के।

अल्लाह से दुआ है कि वो हमें बिद्दत से महफूज रखे और सुन्नत पर अमल करने की तौफीक अता करे।

साहिह बुखारी, खंड ३, हदीस २०१२ ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तयम्मुम करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

  ro    पानी ना मिलने की सूरत में (या दूसरे हालात जिसकी शरीयत ने इजाज़त दी हो) पाक मिट्टी को वुज़ू या ग़ुस्ल की नियत करके अपने हाथों और मुँह पर मलना तय्यमुम कहालता है। इसका तरीका ये है: 1. तयम्मुम की नियत करते हुए बिस्मिल्लाह कह कर अपने दोनों हाथ एक बार ज़मीन पर रखे। 2. फिर दाए हथेली का ऊपर वाला हिसा बाए हथेली पर फेर। 3. फिर से हथेलियाँ का ऊपर वाला हिस्सा दाएँ हथेलियाँ पर फेर। 4. फिर अपने दोनो हाथ चेहरे पर फेरे। आपकी तयम्मुम मुकम्मल हुई (इसके बाद वुज़ू के बाद पढ़ी जाने वाली दुआ पढ़ें।) •٠•●●•٠•

नमाज़ ए वित्र की दुआ ए क़ुनूत में हाथ उठ जाए या नहीं?

ro    नमाज़ ए वित्र की दुआ ए क़ुनूत में हाथ उठे के बारे में कोई मार्फ़ू रिवायत नहीं है लेकिन हदीस के किताबों में बाज़ सहाबा ए करम र.अ. के आसार मिलते हैं. इस्लामी शरीयत में जब कोई बात रसूलुल्लाह से ना मिले और सहाबा से वो अमल मिल जाए बिना किसी दूसरे सहाबा का एतराज़ किया तो हमें अमल को अपने में कोई हर्ज नहीं। लेकिन बेहतर यहीं होगा कि हाथ बंद के दुआ ए क़ुनूत पढ़ी जाए क्योंकि हाथ उठाने की कोई मार्फू हदीस नहीं है। इस्के मुतल्लिक शेख जुबैर अली ज़ई का रिसाला अल हदीस जो कि रजब १४३० हिजरी को शाया हुआ था उस रिसाले के सफा नं. १२ पर एक सवाल किया गया था कि, नमाज़ ए वित्र में रुकू से क़ब्ल हाथ उठे बिना क़ुनूत पढ़ने की क्या दलील है? जिसके जवाब में शेख जुबैर अली ज़ई ने फरमाया था, 'नमाज़ ए वित्र में रुकू से पहले क़ुनूत पढ़ने का ज़िक्र सुनन दरकुटनी (२/३२, हदीस- १६४४,वा सनद हसन) और सुनन नसाई (१,२४८ हदीस- १७००) में है। देखिये मेरी किताब हिदायतुल मुस्लिमीन (हदीस- २८ फैदा- ३)। क़ुनूत ए वित्र में हाथ उठना किसी सरीह मारफू हदीस से साबित नहीं है।' मालूम हुआ कि नमाज़ ए वित्र में रुकू से पहले हाथ उठे बिना...

हुज़ूर ﷺ के वफ़ात का वक़्त का बयान

ro    हुज़ूर ﷺ के वफ़ात का वक़्त: हज़रत:- उमर फारूक र.अ.:– वफ़ात की ख़बर सुन केर इनके होश जाते रहे और वो खरे हो केर कहने लगे “कुछ मुनाफ़ेक़ीन समझते हैं रसूलुल्लाह सल्लाहो अलिहे वसल्लम की वफ़ात हो गई लेकिन हकीकत ये है के रसूलुल्लाह ﷺ की वफ़ात नहीं हुई, बलके आप अपने रब के पास तशरीफ ले गये हैं। जिस तरह मूसा बिन इमरान अली सलाम तशरीफ़ ले गए थे और अपनी क़ौम से ४० रात गायब रह केर उनके पास फिर वापसी आ गए थे, हलाके वापसी से पहले कहा जार आहा था के वो इंतकाल कर गए हैं।” खुदा की कसम रसूलुल्लाह भी पलट कर आएंगे और उन लोगों के हाथ पाओ काट डालेंगे जो समझते हैं कि आप सल्लाहो अलिहे व सल्लम की मौत हो चुकी है। हज़रत अबू बक्र र.अ. :- मेरे मां बाप आप पर कुर्बान, अल्लाह आप पर २ मौत जमा नहीं करेगा, जो मौत आप पर लिख दी गई है वह आप को आचुकी। हमारे बाद अबू बक्र बहार तशरीफ़ लाए हमें वक़्त भी हज़रत उमर र.अ. लोगो से बात केर रहे थे, हज़रत अबू बक्र ने उन से कहा उमर बैठ जाओ, हज़रत उमर र.अ. ने बैठने से इंकार कर दिया। सहाबा हज़रत उमर को चोर केर हज़रत अबू बक्र की तरफ मुतवज्जा हो गए। हज़रत अबू बक्र ने फ़रमाया। अम...